नॉन वूवन बैग एक नया बिज़नेस आईडिया, कीजिये बड़ी कमाई
नई दिल्ली, नेशनल न्यूज़ कॉज, पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर रोक लगने के बाद इसके सस्ते और टिकाऊ विकल्प की आवश्यकता महसूस की जा रही है. आज इस आवश्यकता को एक बड़ा विकल्प के रूप में बड़े बिज़नेस में बदला जा सकता है. नॉन वोवन प्लास्टिक (Non Woven Plastic) बैग को सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे एक बड़े बिज़नेस आईडिया के रूप में भी लिया जा सकता है. आप भी एक छोटे इन्वेस्टमेंट से एक बड़ा धंधा खड़ा कर सकते हैं. आज सरकार भी इस प्रकार के कामों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं.
.jpeg)
(नेशनल न्यूज़ कॉज)
बिज़नेस डेस्क
.jpeg)
बिज़नेस लागत
इस बिज़नेस को मात्र एक लाख के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है, इसके लिए तीन मशीनों फैब्रिक कटाई मशीन, सीलिंग मशीन और हाइड्रोलिक पंचिंग मशीन की आवश्यकता होती है. आप इस बैग को प्रिंट भी कर सकते हैं इसके अलावा इन्हें अलग अलग साइज़ में तैयार किया जा सकता है. देश में लॉकडाउन के समय नॉन वूवन फैब्रिक का काफी प्रयोग किया गया. फेस मास्क और पीपीई किट भी इस नॉन वूवन फैब्रिक से तैयार किये जाते हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लग जान के बाद इस प्रकार के बैगों की डिमांड बढ़ गई है. इसके अलावा कपड़े, जूट और कागज के बैग भी काफी डिमांड में हैं.कमाई
एक साधारण सेटअप के साथ एक दिन में 5000 से ज्यादा बैग तैयार किये जा सकते हैं और 8000 प्रतिदिन की कमाई की जा सकती है. इस प्रकार एक नए बिज़नेस को आरम्भ किया जा सकता है.(नेशनल न्यूज़ कॉज)
बिज़नेस डेस्क
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें