उद्धव का यू टर्न: अब NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) को समर्थन

मुंबई, नेशनल न्यूज़ कॉज़, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) का समर्थन करने का फैसला किया है.  
हमारे सूत्रों के अनुसार इस संबंध में आधिकारिक जानकारी जल्द ही शिवसेना के केंद्रीय कार्यालय से जारी की जाएगी. यह दावा ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों हुए राजनीतिक उठापटक ने बीजेपी और शिवसेना के बीच दूरियां काफ़ी बढ़ा दी हैं. पिछले कुछ दिनों से शिवसेना के कई सांसद शिंदे गुट का समर्थन करते दिख रहे हैं, ऐसे में ये फ़ैसला और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

Photo : Google 

Photo: National News Cause

कांग्रेस एनसीपी को झटका 


द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने के उद्धव के फैसले को कांग्रेस और एनसीपी के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. संयुक्त विपक्ष ने पूर्व आईएएस अधिकारी और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. बीते दिनों कुछ शिवसेना सांसदों ने माँग के थी कि पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देना चाहिए.

सांसदों ने की थी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की मांग

पिछले सप्ताह पार्टी सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने ठाकरे को पत्र लिखकर मुर्मू को समर्थन देने का अनुरोध किया था. गौरतलब है कि शिवसेना राजग की सहयोगी होते हुए पूर्व में कांग्रेस नेता प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को समर्थन दे चुकी है.


टिप्पणियाँ