हिंसा के बाद अब जहांगीरपुरी में दोनों पक्षों ने निकाली तिरंगा यात्रा: सौहार्द और शान्ति की अपील

जहांगीरपुरी की जनता ने अलगाव वादियों को दिया करारा जवाब  

नेशनल न्यूज़कॉज, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के हफ़्ते भर बाद आज रविवार को हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर 'तिरंगा यात्रा' निकाली. 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी, पत्थरबाजी के साथ गोलियां भी चली थी.
तिरंगा यात्रा: जहांगीरपुरी 

नेशनल न्यूज़ कॉज, की रिपोर्ट के अनुसार, आज दोनों ही समुदाय के लोगों ने तिरंगा लहराते हुए शांति और सौहार्द के लिए सभी नागरिकों से अपील की. 16 अप्रैल को हिंसा  के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी के हिंसा ग्रस्त इलाके में अवैध अति क्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद भी कई घंटों तक बुलडोज़र चलता रहा.

इसके बाद से ही केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें दोनों ही समुदायों के 50-50 लोगों ने हिस्सा लिया.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगानी ने बताया, "हमने दोनों ही समुदाय के लोगों को मिलाकर एक ज्वॉयंट पीस कमेटी का गठन किया है. उन्होंने जहांगीरपुरी में तिरंगा यात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा था और लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की. इस यात्रा में दोनों ही समुदायों के 50-50 लोगों ने हिस्सा लिया."

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी जिसमें आठ पुलिसवालों समेत नौ लोग घायल हो गए थे.


 

टिप्पणियाँ