उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार, उत्तराखण्ड में कड़ी टक्कर, पंजाब में आम आदमी पार्टी, गोआ में भाजपा को नुकसान
पांच राज्यों का मूड कितना स्विंग, किसको सत्ता, कौन पैदल
नई दिल्ली, नेशनल न्यूज़ कॉज, पांच राज्यों में 7 चरणों में चल हुए चुनाव 7 मार्च 2022 को खत्म हो गए हैं. शाम 6 बजे के बाद से ही सभी न्यूज़ चैनल पर एग्जिट पोल शुरू हो गए. एक दर्जन से ज्यादा एग्जिट पोल्स के नतीजों में ये स्पष्ट दिख रहा है यूपी में भाजपा वापसी कर रही है और पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है.
उत्तराखण्ड में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है. अलग अलग एग्जिट पोल्स के नतीजे काफी अलग जरूर हैं लेकिन टक्कर कड़ी है. गोआ में भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है. मणिपुर में भाजपा की वापसी बताई जा रही है.
नेशनल न्यूज़ कॉज की टीम ने इन सभी एग्जिट पोल्स का विश्लेषण किया है. हम मानते हैं कि एग्जिट पोल्स भरोसेमंद नहीं होते हैं. ये बस सब तुक्का ही है. चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने का जुगाड़ कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी जरूर रहेगी लेकिन कितनी सीटें मिलेंगी ये कहना आसान नहीं है. कांग्रेस शायद ही दहाई का आंकड़ा छू पाएगी, यही हाल बसपा का होना तय है. सपा ने इस चुनाव में एक बड़ी बढ़त अवश्य ली है. तमाम एग्जिट पोल्स सपा को 120 से ज्यादा सीट मिलने का दावा कर रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को बढ़त लगभग सभी एग्जिट पोल्स में दिख रही है अगर ये ट्रेंड सही हैं तो किसान आंदोलन का असर चुनाव में नहीं दिखा है. तो क्या किसानों के द्वारा आहुत लगभग एक साल चला आंदोलन क्या आम किसान की आवाज नहीं था. यहां विश्लेषक जरूर उलझ रहें हैं, इसलिए फाइनल रिजल्ट का इन्तजार 10 मार्च तक करना ही पड़ेगा.
पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दे रही है. केजरीवाल तीन बार दिल्ली में चमत्कार कर चुके हैं पंजाब में भी ऐसा कुछ हो सकता है 50 से 80 सीट तक आम आदमी पार्टी जीत सकती है. लेकिन अगर आम आदमी पार्टी बहुमत के लिए पूरी 59 सीट नहीं जुटा पाती है तो इस हालात में उसको किसका और कैसे समर्थन मिलेगा? ये कहा नहीं जा सकता है. हाँ पंजाब में कैप्टेन अमरिंदर सिंह का राजनैतिक कैरियर अब हाशिये में आ गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें