ऑनलाइन ठगी कब हो जाए, कैसे हो जाए? इसलिए सुरक्षित रहिये सावधान रहिये

ऑनलाइन ठगी आपकी मेहनत की कमाई को लूट सकती है


नेशनल न्यूज़ कॉज नई दिल्ली, ऑनलाइन ठगी आज रोज नये मामले सामने आते रहते हैं. ठग रोज नए तरीके इजाद कर रहे हैं. फेक वेबसाइट पर सस्ता सामान बेचने का झांसा देकर काफी ठगी होती है बड़ी ई कॉमर्स कम्पनियों से मिलती जुलती वेब साइट्स बनाकर ये कम्पनियां महंगे सामान को बड़ी छूट के साथ डिस्प्ले करती हैं. अभी हाल में ही एप्पल मोबाइल को लेकर एक वेबसाइट बनाकर काफी फेक मोबाइल बेचे गये.

Courtesy: Google Pictures
ऑनलाइन पेमेंट लिंक भेजकर आपके अकाउंट को खाली कर देना भी आज आम बात है आपके अकाउंट में कैशबेक या पेमेंट भेजने की बात कह आपको एक OTP भेजा जाता है, जब आप OTP ठगी करने वालों को देते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है.

ये ठगी पेमेंट एप्प के जरिये भी होता जिसमें PayTm. PhonePe और गूगल पे भी शामिल किये जाते हैं. आपके बैंक अकाउंट की KYC करने के बहाने या फिर ATM को अनब्लॉक करने के नाम पर आपसे OTP बता या फिर किसी विशेष एप्प के जरिए आपसे लॉग इन कर बैंक अकाउंट को ऐड करने के लिए कहा जाता है.

पुराने सामान खरीदने या बेचने के नाम पर भी खुले आम ठगी हो रही है यहाँ आपको कुछ सामान बेचने के नाम पर आपसे टोकन मनी ऑनलाइन भेजने को कहा जाता है और आपके ट्रांजेक्शन हो जाने के बाद ठग अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं.
इसके अलावा आपके बच्चों के एडमिशन या अन्य कई बहानों से आपको ठगा जा सकता है. इसलिए बिना सोचे समझे कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ना करे. ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीददारी के समय ओरिजिनल एप्प या ऑथेंटिक वेबसाइट को जांच लें. कोई भी बैंक या कमर्शियल आर्गेनाईजेशन आप से कभी भी OTP नहीं पूछते हैं.
इसलिए आँखें और कान खुले रखिये, आपकी सावधानी और जागरूकता ही आपको बचा सकती है. 

टिप्पणियाँ