तीन दिवसीय ओशो रीट्रीट मेडिटेशन कैम्प का आयोजन
![]() |
फोटो: नीलिमा ठाकुर |
इस कैम्प के जरिये एक तरह का आत्मजागरण और मन की शक्ति की एकाग्रता का अनुभव सभी ने किया. कैम्प का संचालन साक्षी नारायन महाराज ,स्वामी चेतन विस्तार व माँ वीत खुशी एवं माँ कुसुम के द्वारा किया गया. मेरठ से शिवा ग्रुप के कलाकारों की बेहतरीन संगीत की प्रस्तुति रही.
साधकों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव था. सहयोगी के तौर पर "विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट" और "आगाज" इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे. माँ प्रेम राधा का संचार माध्यम के लिए सहयोग रहा.
बहुत सुन्दर अनुभव रहा कैंप में सभी मित्रो का हार्दिक धन्यवाद
जवाब देंहटाएं