ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फ़ाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनके मृत्यु की पुष्टि उनके भाई रणधीर कपूर ने की.
मंगलवार को रणधीर कपूर ने बताया था, ''वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'' लेकिन इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.ऋषि कूपर दिग्गज अभिनेता राज कपूर के दूसरे बेटे थे. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 150 से ज्यादा फिल्मों में किरदार निभाया है.
मंगलवार को रणधीर कपूर ने बताया था, ''वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'' लेकिन इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.ऋषि कूपर दिग्गज अभिनेता राज कपूर के दूसरे बेटे थे. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 150 से ज्यादा फिल्मों में किरदार निभाया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा ऋषि कपूर नहीं रहें मैं टूट गया हूँ.
ऋषि कपूर के सहोदर हैं- रणधीर कपूर, ऋतु नंदा, रिमा जैन और राजीव कपूर. ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1973 में बॉबी फ़िल्म से की थी. इसके साथ ही वो बाल कलाकार के रूप में श्री 420 और मेरा नाम जोकर में भी दिखे थे. ऋषि कपूर ने आख़िरी फ़िल्म इमरान हाशमी के साथ द बॉडी में काम किया था द बॉडी एक फ्रेंच फ़िल्म जिसका नाम भी यही था का हिंदी वर्शन थी. ऋषि कपूर ने हाल ही में कहा था कि उनकी अगली फ़िल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ होगी. ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म द इंटर्न की हिंदी रिमेक बनाई जानी थी.
ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. साल 2018 में ऋषि कपूर कैंसर का इलाज़ कराने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. कई महीनों तक वहां पर इलाज़ कराने के बाद ऋषि कपूर ने 2019 में भारत वापसी की थी. लेकिन भारत वापस आने के बाद भी लगातार
बीमार हो जा रहे थे जिसके कारण उन्हें बार बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. इससे पहले वे फ़रवरी महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके थे.
Evergreen bollywood star...gone.. दर्द ऐ दिल दर्द ऐ जिगर सबके दिलों में सदा बसोगे ऋषि जी आप🙏
जवाब देंहटाएंॐ शांति🙏🙏
@ डॉ नीलू नीलपरी
इसको मत मारना कहते, और इसको साथ ही ले चले गए... कहते हैं न आंधी में कमज़ोर पेड़ सबसे पहले गिरते हैं.. दोनों कैंसर से जूझते साथ चले गए.. D-Day साथ साथ😭😭
जवाब देंहटाएंAs a Cancer Fighter, Cancer Survivor and Cancer Defeater, I could relate to the misery n pain they suffered..😷
Rip Irfan Khan ji and Rishi Kapoor ji🙏
My appeal to everyone undergoing treatments for critical illnesses and those with weak immunity, please take care of urself..adopt measures to boost up your immunity levels..stay safe from covid 19.. stay at home, follow social distancing. The worst is yet to come....Be Safe🙏🙏
@ Dr. Neeloo Neelpari
सादर धन्यवाद
हटाएं